लखनऊ:ई वे बिल की शत प्रतिशत स्कैनिंग से परेशान व्यापारियों ने अखिलेश को ज्ञापन सौंपा
लखनऊ:दिनांकः01.12.2024:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को प्रदीप जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा के नेतृत्व में व्यापारी प्रतिनिधिमण्डल ने ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के राज्यकर विभाग द्वारा कल कारखानों के मुख्य द्वार पर 24 घंटे निगरानी से उद्यमियों के हो रहे उत्पीड़न को इंस्पेक्टर राज की पुनः स्थापना बताया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में राज्य कर विभाग द्वारा पान मसाला और लोहा-स्टील फैक्ट्रियों से निकलने वाली प्रत्येक गाड़ी के ई वे बिल की शत प्रतिशत स्कैनिंग करने और कोई चूक मिलने पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इससे छोटे-बड़े उद्यमियों से लेकर व्यापारिक इकाइयों में काम करने वाले कर्मचारियों-मजदूरों में आजीविका को लेकर असुरक्षा का भाव व्याप्त हो गये है। 24 घंटे जांच के कारण उत्पादन कार्य ठप्प हो गया है। व्यापारियों से अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है।
व्यापारी नेताओं की शिकायत है कि असफल नोटबंदी, अनियोजित लॉकडाउन, जटिल जीएसटी एवं ऑनलाइन व्यापार से पहले से ही बर्बाद व्यापारी के दुकान, प्रतिष्ठान, गोडाउन और बैंक खाते मानवीय चूक होने पर भी सीज किये जा रहे हैं। व्यापारियों को इस मौके पर समाजवादी पार्टी की पूर्व सरकारों में नेताजी तथा श्री अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्वकाल में व्यापारी हित में लिए गए निर्णय याद आ रहे है।
ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा सरकार के नए निर्देशों-आदेशों से परेशान उद्यमी अब अपने संस्थानों को दूसरे राज्यों में ले जाने वाले हैं जिससे प्रदेश के राजस्व में भारी क्षति होगी और राज्य का विकास भी प्रभावित होगा। व्यापारी उत्पीड़न की कार्यवाही से अवैध इकाइयों और अन्य राज्यों से प्रदेश के जिलों में नकली व अनब्रांडेड पान मसाला व लोहा-स्टील आ रही है। इससे भी राज्य को करोड़ों रूपये प्रतिदिन की राजस्व क्षति हो रही है।
समाजवादी व्यापार सभा ने श्री अखिलेश यादव से प्रदेश के व्यापारियों, उद्यमियों के हितों की रक्षा के साथ राजस्व क्षति रोकने एवं समस्याओं के निराकरण का अनुरोध किया है।
समाजवादी व्यापार सभा के प्रतिनिधिमण्डल में सर्वश्री बोट सिंह यादव प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार सभा, डॉ0 अजय चौरसिया प्रदेश सचिव, राम बाबू रस्तोगी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रसपा व्यापार सभा, अमर नाथ जायसवाल मोनू जिलाध्यक्ष चंदौली समाजवादी व्यापार सभा, श्यामकृष्ण गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सहित गुलशेर अहमद व्यापारी नेता आदि शामिल रहे।
(राजेन्द्र चौधरी)
मुख्य प्रवक्ता