लखनऊ -आंगनबाडी करेंगी 19,20 सितंबर को लखनऊ में प्रदर्शन
लखनऊ- आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गीतांजलि मौर्य ने बताया है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एजुकेटर की नियुक्ति के खिलाफ प्रदेश के समस्त आंगनबाड़ियों एवं सहायिकाओं ने लखनऊ में जबरदस्त धरना प्रदर्शन करने का एक निर्णय लिया है। आंगनबाड़ियों ने अपने धरने व आंदोलन को सफल बनाने के लिए अन्य आंगनबाड़ी संगठनों को मिलकर एक संयुक्त मोर्चा का निर्माण किया है। संयुक्त मोर्चा में गीतांजलि मौर्य का संगठन,सुषमा कुरील का संगठन, सावित्री चौधरी का संगठन और शशि बाला का संगठन शामिल है। इस संदर्भ में मीडिया से बात करते हुए आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि मौर्य ने बताया है कि जहां एक तरफ सरकार आंगनबाड़ी केन्दों में बेसिक शिक्षा परिषद के माध्यम से एजुकेटर की भर्ती कर रही है वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अपने मानदेय वृद्धि व अन्य समस्याओं को लेकर अनेक वर्षों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं,लेकिन प्रदेश और केंद्र सरकार के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही है। हमारी अन्य समस्याएं भी वर्षों से लंबित पड़ी है जिनका कोई समाधान सरकार ने अभी तक किया नहीं है। सरकार की वादा खिलाफी और उदासीनता के कारण 19 सितंबर तथा 20 सितंबर को दो दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन लखनऊ के इको गार्डन में आयोजित किया गया है।प्रदेश के समस्त जनपदों में कार्यरत समस्त आंगनबाड़ी व सहायिकाओं को इस धरना प्रदर्शन में संगठनात्मक मतभेदों को भूलकर एक होकर अपने हक के लिए लड़ने का आवाहन किया गया है।