लखनऊ-आंगनबाड़ीयों ने चारबाग-हजरगंज मार्ग किया जाँम

लखनऊ-अपने मानदेय बृद्धि की माँग को लेकर लखनऊ की लाईफ लाइन कही जाने वाली चारबाग-हजरगंज मार्ग को जाम कर रख्खा है।लखनऊ प्रशासन ने मार्ग को आमलोगों के लिए बन्द कर रख्खा है।
आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गीतांजलि मौर्या, उषा वर्मा,प्रभावती देवी (प्रदेश महासचिव)सरिता सिह प्रदेश उपाध्यक्ष, सहित कई पदाधिकारयों को पुलिस हिरासत मे ले लिया गया है। संगठन की प्रदेश प्रवक्ता यासमीन खातून ने कहा है कि हमारी लडाई इस बार आर-पार की है। वर्ष 2016 मे जब अखिलेश यादव की सरकार थी तो कोई कमेटी नही थी और मुख्यमंत्री ने एक घंटे मे हमसे वार्ता कर 800रू०बढा दिया और यह सरकार हमसे कमेटी-कमेटी का खेल, खेल रही है।इस बार बीना मानदेय बृद्धि की घोषणा कराये हम लखनऊ नही छोडेगे।

Leave a Reply