लखनऊ नगर निगम मे 8500 करोड़ का टेंडर घोटाला

लखनऊ नगर निगम मे 8500 करोड रूपये के टेंडर घोटाले का आरोप लखनऊ आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक गौरव माहेश्वरी ने लगाया है। गौरव माहेश्वरी के अनुसार जब लखनऊ के महापौर डा०दिनेश शर्मा से जब -जब टेंडर घोटाले की जाँच की माँग किया जता था तो वह कहते थे कि प्रदेश मे सपा की सरकार है हम कुछ नही कर सकते लेकिन अब तो उत्तर प्रदेश मे भाजपा की सरकार है और महापौर डा०दिनेश शर्मा उप मुख्यमंत्री भी है तो फिर अब जाँच कराने से कतरा क्यो रहे है ? आप के लखनऊ संयोजक माहेश्वरी ने कहा जब तक दोषियों को सजा नही होगी हम चैन से नही बैठेगे।

Leave a Reply