लखनऊ-जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश पर 28 अक्टूबर 2022 को लखनऊ के डालीबाग मुहल्ले मे बसपा के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी व माफिया मुख्तार अंसारी की भाभी फरहत अंसारी की जिस कोठी को लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के सहयोग से गाजीपुर पुलिस द्वारा सीज किया गया था उसका ताला टूटा हुआ मिला है।इस बात की जानकारी होते ही लखनऊ पुलिस प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी में है। लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस को इस बात की भी आशंका है कि कोठी का ताला तोड़कर उसके अंदर का सामान गायब किया गया है।पुलिस के अनुसार संगठित अपराध से अर्जित किए गए धन से पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने अपनी पत्नी फरहत अंसारी के नाम से यह भू संपत्ति बनाई थी।यह संपत्ति मोहल्ला डाली बाग लखनऊ में है। यह 6700 वर्ग मीटर में भवन बाउंड्री वाल का निर्माण कराया गया है। इस संपत्ति का बाजार मूल्य लगभग 12.50 करोड़ है। इस अचल संपत्ति को गाजीपुर पुलिस प्रशासन द्वारा मुनादी कराकर सील किया गया था।
