लखनऊ माध्यमिक शिक्षकों को पुलिस ने दौडा-दौडा कर पीटा

image

लखनऊ – अपनी माँगो को लेकर विधान भवन घेरने जा रहे माध्यमिक शिक्षको को लखनऊ पुलिस ने दौडा -दौडा कर पीटा । पुलिस के लाठी चार्ज से भागदड मच गयी। बहुत देर तक हजरत गंज मे मे अफरा तफरी का माहौल रहा । शिक्षकों के प्रदर्शन के चलते लखनऊ पुलिस ने सुबह से ही रुट डायबर्ट कर दिया था। बिबाद उस समय शुरू हुआ जब शिक्षक विधान भवन घेरने जा रहे थे और पुलिस उन्हे आगे बढने से रोक रही थी , उसी समय कुछ शिक्षक पुलिस वालो को ढकेल कर आगे बढने लगे तब पुलिस ने बल प्रयोग किया।

Leave a Reply