देश / प्रदेश

लखनऊ: सपा के लखनऊ कार्यालय में संत रविदास जी की जयंती मनाई गयी

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ में आज संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती मनायी गयी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की तरफ से संत रविदास जी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर उन्हें नमन किया।
श्री अखिलेश यादव ने संत रविदास के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री यादव ने कहा कि संत रविदास जी महान समाज सुधारक थे। उन्होंने परस्पर भेदभाव और अंधविश्वासों का विरोध किया। समाज में समानता और प्रेम का संदेश दिया। संत रविदास जी का मानना था कि जिस व्यक्ति की आत्मा और हृदय शुद्ध होता है उसका सभी कार्य गंगा की तरह पवित्र होता है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि संत रविदास ने मानवता को प्रेम और आत्मज्ञान का मार्ग दिखाया। संत रविदास ने बिना भेदभाव सबको साधना का सरल मंत्र दिया। संत रविदास मीराबाई के गुरु थे। उन्होंने रविदासियां पंथ की भी स्थापना की। उन्हें संत शिरोमणि संत गुरु की उपाधि दी गई थी।
इस अवसर पर सांसद श्री रमाशंकर राजभर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक, श्री रविदास मेहरोत्रा एवं गौरव रावत, पूर्व सांसद श्री अरविन्द सिंह, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी डॉ0 राजपाल कश्यप, शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव देहरादून डीएवी कॉलेज के प्रो0 आर के पाठक, एसके राय, डॉ0 राजवर्धन, डॉ0 जयवीर पासी, सूरज वर्मा, दूधनाथ यादव, राजेश यादव, श्री आशीष यादव सोनू, हर्ष ढाका मेरठ विश्वविद्यालय, रंजना वर्मा, गुड़िया मौर्या, प्रभात कुमार आदि ने संत रविदास जी के चित्र पर पुष्पांजलि दी।