लखनऊ- मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर राजनैतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है। एक तरफ बीजेपी सीट कब्जाने के लिए तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी अपनी सीट बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर पुलिस की ताकत का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में सपा के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में सपा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला। इस दौरान सपा प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा सरकार पर पुलिस की ताकत का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। सपा प्रवक्ता ने कहा कि थानाध्यक्ष करहल, थानाध्यक्ष बरनाहल को तत्काल हटाया जाए। इसी के साथ उन्होंने यह भी मांग किया कि 6 पुलिस स्पेक्टर,13 पुलिस सब इंस्पेक्टर तथा 100 से ज्यादा हेड कांस्टेबल को लेकर भी उन्होंने शिकायत कर हटाने की मांग की। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सैकडों कांस्टेबल बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। पुलिस इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल सपा कार्यकर्ताओं पर दबाव बना रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि पुलिस के लोग भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार व मतदान का दबाव मना रहे हैं।
