लखनऊ-सरकार सख्त, देशी-बिदेशी जमाती गये जेल

लखनऊ-देश में कोविड-19 (COVID-19) की महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार शाम बहराइच में क्वारेंटाइन खत्म होते ही 17 तबलीगी जमातियों को जेल भेज दिया गया।बहराइच पुलिस ने शहर की ताज और कुरैश मस्जिद से इंडोनेशिया और थाइलैंड के 17 विदेशी नागरिकों समेत 21 तबलीगी जमातियों को पकड़ा था, जिन्हें क्वारेंटाइन में रखा गया था।क्वारेंटाइन खत्म होते ही 17 विदेशियों समेत 21 तबलीगी जमातियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जिनमें से 17 विदेशी जमातियों को वीजा और पासपोर्ट नियमों के उल्लंघन का दोषी मानते हुए जेल भेज दिया गया।इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। चार अन्य भारतीयों को भी जेल भेजा गया है. बहराइच के पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि तबलीगी जमात के 21 सदस्यों को रिमांड पर लिया है। ये लोग अपनी पहचान छुपाकर रह रहे थे।इनमें इंडोनेशिया के 10, थाईलैंड के 7 और 4 भारतीय भी शामिल हैं। उनके खिलाफ दिल्ली के निमाजुद्दीन में आयोजित जमात में सामिल होने और और जानबूझकर कर संक्रमण फैलाने का आरोप भी लगया गया है।