लखनऊ-सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता का इसी पद पर आजमगढ़ तबादला

8266

लखनऊ -उत्तर प्रदेश शासन ने प्रशासनिक कार्य कुशलता बढ़ाने के लिए प्रदेश के कई वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का उनके वर्तमान कार्यस्थल से अन्यत्र स्थानांतरण कर दिया है। स्थानांतरण के इस क्रम में आनंद कुमार शुक्ला मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ को अपर निदेशक डूडा लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है ।वहीं गाजीपुर के मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता को मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ के पद पर स्थानांतरित किया गया है। संतोष कुमार वैश्य अपर जिला अधिकारी राजस्व बदायूं को मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर के पद पर तैनात किया गया है। राकेश कुमार पटेल मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ़ को अपर जिलाधिकारी( वित्त/ राजस्व) बदायूं के पद पर स्थानांतरित किया गया है। राकेश कुमार गुप्ता नगर मजिस्ट्रेट बरेली को मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ़ के पद पर स्थानांतरित किया गया है। इसी प्रकार सुश्री रेनू सिंह उप जिलाधिकारी प्रयागराज को नगर मजिस्ट्रेट बरेली के पद पर तैनात किया गया है। विनय कुमार सिंह-2 नगर मजिस्ट्रेट मिर्जापुर को अपर जिलाधिकारी राजस्व हापुड के पद पर तैनात किया गया है। मंगलेश दुबे उप जिला अधिकारी बलरामपुर को नगर मजिस्ट्रेट मिर्जापुर के पद पर तैनात किया गया है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries