लखनऊ, सी०ओ० का फटा सर ,दर्जनो पत्रकार घायल

image

लखनऊ- प्रदेश मे बढ रहे अपराध और भ्रष्टाचार के बिरोध मे प्रात: 10.15 पर विधान भवन का घेराव करने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को जब पुलिस ने बैरिकेटिंग के पास रोका तो पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं मे धका-मुक्की होने लगी । इसी धक्का मूक्की मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैरीकेटिंग को लगाई गयी बल्ली को उखाड़ कर फेका जिस से सी०ओ० हजरत गंज का सिर फट गया। सी०ओ० का सर फटते ही पुलिस बल ने लाठियां भांजना शुरू कर दिया ।
पुलिस लाठी चार्ज मे  मिश्रिख की सांसद अंजूबाला का सिर फट गया। लाठीचार्ज मे पत्रकार ज्ञानेन्द्र मिश्रा ,श्याम ,छायाकार आजम ,उमेश शुक्ल, सहित कई पत्रकार घायल हो गये । लगभग 300 भाजपा कार्यकर्ता भी घायल हुए है ।

Leave a Reply