लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्य को मिली जान से मारने की धमकी

275

लखनऊ- अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को एक महीने के अंदर निपटा देने की धमकी एक टि्वटर हैंडल से दिया गया है। इस बात की जानकारी स्वामी प्रसाद ने ट्विटर पर उत्तर प्रदेश सरकार,चीफ सेक्रेट्री, उत्तर प्रदेश पुलिस,डीजीपी उत्तर प्रदेश पुलिस, लखनऊ पुलिस और लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस को हैसटैग करते हुए दिया है। उन्होंने ट्वीट का विवरण देते हुए लिखा है कि इंटरनेशनल भगवा रक्षा फोर्स जय श्री राम नामक ट्विटर अकाउंट द्वारा दिनांक 29 मई 2023 समय 7:12 बजे सायं काल को अपने ट्विटर वॉल पर लिखा है कि ” एक महीने के अंदर तुझे निपटा देंगे” यह टैग करने के साथ मेरी तस्वीर पर गले के सामने तलवार लटकाए हुए फोटो ट्वीट की गई है, जो सीधे हत्या करने को इंगित करती है। अतः उक्त प्रकरण की गंभीरता को में लेते हुए प्रभारी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries