लखनऊ- 4PM के संपादक व उनके परिवार को किससे है जानमाल का खतरा ?

लखनऊ-कोरोना वायरस के संक्रमण के विस्तार को फैलने से रोकने के लिये लागू लाँकडाउन के चलते उत्तर प्रदेश की बदहाल अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए उत्तर प्रदेश के ईमानदार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नौकरशाहों की एक बड़ी व ताकतवर लाबी ने समझाया कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए गुटका पर से प्रतिबंध हटा देना चाहिए । ईमानदार मुख्यमंत्री नौकरशाहों के बातों में आ गए और उन्होंने प्रदेश में गुटखा पर से प्रतिबंध हटाने का फैसला कर लिया।गुटखा निर्माताओं ने नौकरशाहों में गुटका लाबी के नाम से मशहूर इस लाबी(गुट) को पटाने के लिए अपुष्ट खबरों के अनुसार 200 करोड़ रूपया खर्च किया था, गुटका के ऊपर से प्रतिबंध हटवाने के लिए । इस बात की जानकारी लखनऊ से प्रकाशित चर्चित 4 PM संध्या दैनिक के संपादक संजय शर्मा को हो गई और उन्होंने इस बात के लिए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक जनहित याचिका दाखिल कर दी।संपादक संजय शर्मा के जनहित याचिका दाखिल करते ही नौकरशाहों तथा गुटखा निर्माताओं की यह लाबी बौखला गई और संजय शर्मा को तरह तरह से धमकाने लगी।संपादक संजय शर्मा ने इस मुद्दे को लेकर अपने तथा अपने परिवार के जानमाल की रक्षा हेतू सोशल मीडिया फेसबुक, ट्यूटर्स, यूट्यूब तथा व्हाट्सएप ग्रुप में एक मार्मिक अपील शेयर/जारी किया है और निवेदन किया है कि इसे अधिक से अधिक शेयर कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश तक मैसेज पंहुचाने मे सहयोग करें। गाजीपुर टुडे लखनऊ से प्रकाशित 4 PM के संपादक संजय शर्मा के साथ है और यदि आप भी चाहते है कि सच के लिए लडने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित हो तो आप भी इसे अधिक से अधिक शेयर करें। कृपया पोस्ट शेयर करें

Leave a Reply