लखनऊ- 90 परिवार हुआ बेघर, मिलने जायेगा सपा प्रतिनिधि मंडल
लखनऊ -समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को जनपद सम्भल जायेगा। जनपद सम्भल के विधान सभा क्षेत्र चन्दौसी की नगर पालिका परिषद बहजोई के एक मोहल्ले में सन् 1969 से मुस्लिम समाज के करीब 90 से ज्यादा मकानों में लगभग 1000 लोग निवास कर रहे थे। प्रशासन ने उक्त सभी मकानों को खाली कराकर सील कर दिया है। इसकी जानकारी तथा पीड़ित परिवारों से मिलने हेतु प्रतिनिधि मण्डल नगर पालिका परिषद बहजोई जनपद सम्भल पहंुचेगा।
प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यगण हैं जावेद अली खान सांसद (राज्यसभा), आदित्य यादव सांसद, लोकसभा क्षेत्र बदायूँ, जियाउर्रहमान बर्क सांसद, लोकसभा क्षेत्र सम्भल, नबाब इकबाल महमूद विधायक सम्भल, रामखिलाडी सिंह यादव विधायक, गुन्नौर, श्रीमती पिंकी यादव विधायक, असमौली, असगर अली जिलाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी,सम्भल, मौलाना ममलुकर्रहमान बर्क सांसद प्रतिनिधि सम्भल, अकीलउर्रहमान पूर्व मंत्री,उ0प्र0 सरकार, श्रीमती लक्ष्मी गौतम पूर्व विधायक,चन्दौसी, फिरोज खां सदस्य राज्य कार्यकारिणी समाजवादी पार्टी,उ0प्र0 एवं श्रीमती विमलेश कुमारी पूर्व प्रत्याशी चन्दौसी।(श्रोत -समाजवादी पार्टी के ट्विटर अकाउंट से)