लूट से पहले ही लूटेरे गिरफ्तार
गाजीपुर-जिला अस्पताल के डाक्टर को लूटने जा रहे तीन बदमाशों को मुखबीर की सूचना पर नंदगंज थाना प्रभारी रविंद्र श्रीवास्तव, सादात थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह व क्राइम ब्रांच की टीम ने हमराहियों के साथ भितरी रोड पर वाहनों की चेकिंग करना शुरु कर दिया। बाईक सवार तीनों बदमाशं पुलिस को देखकर भागने लगे, पुलिस ने जब उन्हे दौडा कर पकड़ना चाहा तो बदमाशों ने पुलिस के उपर फायर झोंक दिया। पुलिस ने अपनी जान-माल की परवाह न करते हुए तीनों बदमाशों को हल्की मुथभेड़ के बाद दबोच लिया। 16 अप्रैल सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ग्रामीण ने पत्रकारों को बताया कि पकड़े गये बदमाशों में सादात थाना क्षेत्र के बरवा कला निवासी प्रमोद यादव, बहरियाबाद थाना क्षेत्र के राजापुर निवासी दिनेश यादव तथा सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के पकवा इनार औडिहार निवासी विनोद राजभर है। इनके पास से दो तमंचा, दो जिंदा करतूस व एक बाईक बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त में प्रमोद यादव ने बताया कि राजेश यादव की भतीजी के अपहरण के मामले मे जब जेल गया था। उसी समय जेल में राजेश यादव की हत्या करने का प्लान बनाया था । जेल में ही शिवा बिंद के साथी मुलायम सिंह यादव से मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान राजेश यादव की हत्या में मुलायम ने मदद करने को कहा था। हम लोग पैसे के लिए एक डाक्टर को लूटने के लिए जा रहे थें। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 15 हजार रुपया पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।