लोककल्याण मेला का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
गाजीपुर – वर्तमान सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर लोक कल्याण मेला का शुभारम्भ आज राईफल क्लब परिसर में हुआ।मुख्य अतिथि जिलाधिकारी के.बालाजी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। तत्पश्चात समस्त विभागो द्वारा लगाये गये स्टाल/प्रदर्शनी का अवलोकन का जानकारी ली। कार्यक्रम के आरम्भ में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि एंव अन्य अतिथियों का स्वागत किया। लोक कल्याण मेला के आयोजन पर जिलाधिकारी के.बालाजी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रत्येक सरकारी योजनाओं का जनता में प्रचार-प्रसार करते हुए लोगो के बीच लाना तथा उनमें जागरूकता पैदा करना है। जिससे की पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होनें कहा कि किसान ऋण मोचन योजना में प्रगति हुई है और जो किसान अभी इस योजना से वंचित रह गये है
उनके प्रार्थना पत्रों का जाँच कर निर्णय लेने की कार्यवाही चल रही है और उसका निस्तारण कर किसानों को लाभान्वित करने का कार्य किया जायेगा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अभी तक 419 जोडों का सामूहिक
विवाह कराकर गरीब परिवारों को लाभान्वित कराया गया है। गोरखपुर-वाराणसी फोर लेन में अभी तक 1700 करोड़ रूपये की धनराशि मुआवजा के रूप में लाभार्थियों के खाते में भेजी जा चुकी है तथा जो विवादो की वजह से रूके
है उसे जाँचोपरान्त निस्तारण का कार्य किया जायेगा। जनपद में नंदगंज ,सैदपुर, गाजीपुर के बाईपास रोड पर भी कार्य किया जा रहा है। जिसको 06 महीने के भीतर तैयार कर लिया जायेगा। पूर्वाचल एक्सप्रेस -वे जो छःलेन
में है जो सीधे गाजीपुर से लखनऊ तक जुडेगा उसमें जितनी जमीन चाहिए उसमे लगभग 92 प्रतिशत का बैनामा कर लिया गया है और वहा पत्थर लगने का कार्य भी शुरू हो गया है। गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल भी जल्द से जल्द बन कर जनता को समर्पित कर दिया जायेगा।
अन्य कल्याण कारी योजनाओं जैसे, वृद्धा पेंशन,पारिवारिक लाभ, शादी अनुदान आदि योजनाओं मे शासन द्वारा जितना लक्ष्य
दिया गया है वो इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण कर लिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में 85 प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को आवास मुहैय्या कराये गये है । अन्य जो पात्र है ,आवास से वंचित रह गये है उसको चयनित कर अगले वित्तीय वर्ष में लाभ दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगो से आई0जी0आर0एस0
पोर्टल को महत्तपूर्ण बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से आप अपनी शिकायत आनलाईन फीड कराकर उच्चाधिकारियों से बिना उनके पास जाकर कर सकते है। जिसका निस्तारण सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण किया जायेगा। उन्होनें कहा कि अकसर यह देखा गया है कि पात्र व्यक्ति होते हुए भी उसे योजनाओं का लाभ नही प्राप्त हुआ है जिसपर विशेष फोकस कर कार्य करने को कहा जिससे पात्रों को लाभ से वंचित न
होना पडे।
मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने उपस्थित लोगो से कहा कि लोक
कल्याण मेला का आयोजन का उद्देश्य है कि सरकार की महत्तपूर्ण योजनाओ का प्रचार-प्रसार करते हुए महत्तपूर्ण योजनाओ को जनता में पहुचाया जासके। जिससे अधिक से अधिक लोगो को लाभ प्राप्त हो सके। जनपद स्तरीय लोक कल्याण मेला में कुल 22 विभागो द्वारा स्टाल लगाया गयाथा। जिसमें जिला उद्योग विभाग, यू0बी0आई0 इण्डिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, यूनियन बैंक आँफ इण्डिया/अग्रणी बैक कार्यालय, समाज
कल्याण, जिला सेवायोजन, खाद्य एवं रसद, उद्यान विभाग, आपदा विभाग,सिंचाई, जिला ग्राम्य विकास अधिकरण, बाल विकास, गन्ना , दुग्ध संघ वाराणसी, स्वास्थ्य विभाग, कौशल मिशन, श्रम विभाग, प्रोवेशन, पिछड़ा वर्ग
कल्याण, दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग, कृषि, बेसिक, पशुपालन, सूचना विभाग
के स्टाल लगाये गये थे। जिसमे प्रत्येक विभागो द्वारा अपने- अपने योजनाओके बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी ।आपदा विभाग के अशोक कुमार राय द्वारा विषम परिस्थियों में बचाव हेतु क्या -क्या सावधानिया बरतनी चाहिए को विस्तारपूर्वक बताया । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र
विजय सिंह , जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0 मौर्या, परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा,डी0पी0ओ0 सुजीत कुमार, एवं समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। आभार जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय एवं कार्याक्रम का संचालन नेहरू
युवा केन्द्र के ए0सी0टी0 सुभाष प्रसाद ने किया।