लोकसभा चुनाव से पूर्व सडकें होगी चकाचक-विधायक सुनीता सिह

गाजीपुर-जमानियां विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में निजी नलकूपों के लिए अलग से उपकेंद्र से फीडर की व्यवस्था की गई है जिससे 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सके। विधायक सुनीता सिह ने अपने आवास पर शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि नहरों के सिल्ट की सफाई कराई गई है। गेहूं खरीद के लिए 10 क्रय केंद्र खुलवाए गए हैं। निर्माणाधीन ताड़ीघाट-बारा मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य भी कार्यदायी संस्था को अक्टूबर तक पूरा कर लेने का लक्ष्य दिया गया है। चार मुख्य सड़कों का निर्माण जल्द ही होगा। पूरे प्रदेश में तहसील मुख्यालय को शहरी क्षेत्रों में 20 एवं ग्रामीण अंचलों को 18 घंटे बिजली उपलब्ध हो रहा है। विधानसभा क्षेत्र में सौभाग्य ग्राम विकास योजना के तहत नौ गांव को चयनित कर संपूर्ण विकास के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सभी घरों को न्यूनतम दर पर बिजली कनेक्शन देना है। क्षेत्र के विकास के लिए जनता को भी आगे आना होगा।

Leave a Reply