लोगों ने कहाँ बनाया लेखपाल को बन्दी ?

गाजीपुर- जंगीपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चट्टी के पास शेखपुर में ग्रामीणों ने बुधवार की शाम करीब छह बजे हल्का लेखपाल सुनील गुप्ता को बंधक बना लिया। करीब एक घंटे बाद उन्हें तब छोड़ा गया जब 100 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची। उनपर फोर लेन की रजिस्ट्री में जमीन कटौती और भुगतान में वसूली का आरोप है। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों का मजमा लगा रहा।
शेखपुर के ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल ने जमीन की नापी में कटौती की है इससे उन्हें काफी नुकसान हो रहा है। साथ ही वह उसी का भुगतान करा रहे हैं जो उन्हें सुविधा शुल्क दे रहे हैं। बुधवार को इसी सिलसिले में गांव के लोगों ने उन्हें बुलाया था। शाम करीब छह बजे वह पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया। किसी ने इसकी जानकारी 100 नंबर पर दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको समझा-बुझाकर उन्हें छुड़ाकर साथ ले गई। गांव के लोग जमीन एवं मकान की दोबारा से पैमाइश की मांग कर रहे हैं। आरोप लगाने वाले किसानों में खेदू, ओमप्रकाश, सुदर्शन, माधव, बिगनी, लखुवी, दुर्जन, लल्लन गुप्ता, वकील, रमावती, संजय, अर्जुन, भीम, प्रदीप आदि थे।