वर्ष 2019 के लिये सपा कार्यकरताओं को डा०राजकुमार सिह गौतम दिया नशीहत

गाजीपुर- उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव व्यतित होने के बाद , गाजीपुर समाजवादी पार्टी की मासिक और समीक्षा बैठक आज 1 अप्रैल 2017 को लोहिया भवन बंसीबाजार मे सम्पन हुई। बैठक मे कार्यकरताओं ने जम कर भंडास निकाला और वरिष्ठ नेताओं ने मुँह बन्द कर सुना । तमाम कार्यकरताओं ने वर्तमान चुनाव से पुर्व निर्वाचित विधायकों पर अपनी उपेक्ष और ठेकेदारों सहित चमचो को बिशेष महत्व दिये जाने को हार का प्रमुख कारण माना। सपा नेता जयकिशन शाहू ने हार का प्रमुख कारण आफवाह को माना। सदर विधान सभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने बसपा छोड कर सपा मे आये डा० राजकुमार सिह गौतम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ” सदर विधान सभा मे लग रहा था कि राजेश कुशवाहा के जगह पर डा०राजकुमार सिह गौतम चुनाव लड़ रहे है, इस के लिये डा०गौतम को धन्यवाद ” ।
वर्ष 2019 के लोक सभा चुनाव की चर्चा करते हुए डा०राजकुमार सिह गौतम ने कहा कि यदि वर्ष 2019 का लोक सभा चुनाव उत्तर प्रदेश मे समाजवादी पार्टी को जीतना है तो सोशल मिडिया फेसबुक, टिवीटर , व्हाट्स्एप पर सपा कार्यकरताओं और नेताओं को अपनी सक्रियता को अधिक से अधिक बढाना होगा। भाजपा विधायकों, उनके परिवारीक सदस्यो, रिस्तेदारो , नेताओं की नकारात्म खबरों को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि इनकी कथनी और करनी का अन्तर जनता के साम्हने आ सके। भाजपा से सम्बन्धित नकारात्मक खबरे किसी भी राज्य से हो , इनकी किसी फ्रंट से हो। बैठक मे पुर्व सांसद राधेमोहन सिह, जगदीश कुशवाहा, विधायक डा०विरेन्द्र यादव, रामधारी यादव, बच्चा यादव, अरूण श्रीवास्तव, राजेश कुशवाहा, सूरज राम बागी, संचालन सदानंन्द यादव ने किया ।