वलियां का ऐसा गाँव जहां कोई सौचालय का प्रयोग नहीं करता

बलिया – स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए चल रहा ओडीएफ अभियान जिले में ध्वस्त है। हालत इतनी बदतर है कि अभी भी कई गांव ऐसे हैं जहां एक भी शौचालय का प्रयोग नहीं किया जाता है। यह खुलासा डीएम के निरीक्षण के दौरान हुआ। रविवार को जिलाधिकारी भवानी सिह खंगारौत रेवती ब्लाक के खानपुर डुमरिया गांव पहुंचे तो अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली। पूर्व सूचना के बावजूद पंचायत सचिव गायब थे। वहीं, कड़ी धूप में करीब दो घंटे गांव में पैदल भ्रमण के दौरान प्रधान एक भी ऐसा शौचालय नहीं दिखा सके जो कि प्रयोग हो रहा हो। इसके अलावा कुछ हैंडपंप छह महीनों से खराब मिले। नाली निर्माण में गड़बड़ी, जलनिकासी की समस्या व आवास आवंटन में भी अनियमितता की शिकायत मिली। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि सचिव के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो। वहीं जरूरत पड़ने पर प्रधान के वित्तीय अधिकारों पर रोक लगाने के संकेत भी दिए

Leave a Reply