वलियां-गाजीपुर-वाराणसी के मध्य रेल विद्युतीकरण का परीक्षण सुरू

गाजीपुर – वाराणसी सिटी से बलिया के बीच तीन दिवसीय विद्युतीकरण कार्य का ट्रायल शुरू हो गया। सीआरएस (कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी) एसके पांडेय ने बलिया से गाजीपुर के बीच गुरुवार को सभी विद्युत प्वाइंटों की जांच की। शुक्रवार को वाराणसी से गाजीपुर के बीच विद्युतीकरण, इलेक्ट्रानिक इंटरला¨कग एवं ट्रैक की जांच की जाएगी। सीआरएस की अनुमति के बाद ही ट्रैक पर ईएमयू का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।
सुबह सीआरएस सतीश पांडेय रेलयान में सवार होकर बलिया से चले और हर एक प्वाइंट की जांच किए। पीआरओ ने बताया सीआरएस द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद ही इन मार्गों पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा। रेलखंड के विद्युतीकरण का कार्य