वह किस बात से दुखी थी कि उठाया ऐसा खौफनाक कदम ?

गाजीपुर – शुक्रवार को दिलदारनगर स्टेशन से पूरब डाउन मेन लाइन के एडवांस सिग्नल से 15 मीटर भीतर ट्रैक के बीचोबीच पड़े कमर से नीचे का भाग और उससे लगभग चार मीटर की दूरी पर ट्रैक के बगल में पड़े कमर से ऊपर का हिस्सा देख 28 वर्षीय स्लेटी चौड़े बॉर्डर की लाल रंग की साड़ी पहने विवाहिता के दो धड़ो में बंटे शव को लेकर घटना स्थल पर जुटी भीड़ कयासबाजी लगा रही थी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वो अज्ञात महिला सड़क छोड़ कर डाउन रेल ट्रैक के बगल झाड़ी के पास खड़ी थी तो लोग यही सोच नहीं टोके कि हो सकता है शौच के लिए खड़ी है।किंतु ज्यों ही डाउन रूट से गुजर रही मालगाड़ी करीब आई तो महिला झटके से दौड़ कर ट्रैक पर खड़ी हो गई और मालगाड़ी उसे दो भागों में बांटते हुए गुजर गई।महिला के ट्रैन के आगे कूद कर जान दे देने की घटना की जानकारी होते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई पर किसी ने यह पहचान नहीं किया कि आखिर वो महिला कौन थी ? स्टेशन प्रबंधक एन ए खान के मेमो पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को लेकर चौकी आई और उसके शिनाख्त में जुट गई।इस संबंध में पूछे जाने पर जीआरपी चौकी प्रभारी डी पी यादव ने बताया कि विवाहिता के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।इसके लिए शव को सुरक्षित रखा गया है।

Leave a Reply