वह सोती रही और चोर सब कुछ ले उडे

भांवरकोल-बढ़नपुरा में शनिवार की रात चोरों ने उर्मिला देवी के घर में घुसकर नकदी समेत हजारों का आभूषण उड़ा दिया । सूचना पाकर रविवार को सुबह पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर जानकारी जुटाई। रात में चोर चारपाई के सहारे चहारदीवारी फांदकर मकान के अंदर प्रवेश किए। इसके बाद दरवाजे की सिटकनी बाहर से बंद कर बगल के कमरे का ताला तोड़कर बक्सा, अटैची व बैग को चुरा लिए। बक्सा में 20 हजार रुपए नकदी व सोने चांदी के आभूषण थे। सुबह उर्मिला की नींद खुली और कमरा खोली तो बाहर से बंद था। वह शोर-शराबा की तो आसपास के लोग पहुंचे और उर्मिला को बाहर निकाले। इस मामले में उर्मिला के पुत्र सुधांशु ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पीड़िता उर्मिला देवी ने बताया कि चोर केवल असली सोने से बने आभूषण ले गए जबकि नकली सोने का आभूषण छोड़ दिए।

Leave a Reply