वाराणसी:खेत में मिला अद्धजला अधेड़ का शव, पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी:लोहता कोटवा नई बस्ती में मंगलवार की सुबह सरसों के खेत में 50 वर्षीय अधेड़ भैया लाल पटेल का अद्धजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जूट गई। मुस्लिम बस्ती के पास शव मिलने के कारण मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने कोटवा में 5 घंटे तक मार्ग जाम किया ।इस दौरान भाजपा नेता विपिन पांडे और रोहनिया विधायक सुनील पटेल मौके पर पहुंचे और मृतक की पत्नी उषा देवी को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम को समाप्त कराया। लोगों के अनुसार भैया लाल पटेल सोमवार की शाम घर से निकले थे और देर रात उन्हें शराब के एक ठेके पर देखा गया था। मंगलवार सुबह उनका अद्धजला शव कोटवा नई बस्ती निवासी मुबारक अली के घर के पास सरसों के खेत में मिला। परिजनों के अनुसार भैया लाल पेंटर का काम करने के साथ ही दिहाड़ी मजदूरी भी किया करते थे। आर्थिक तंगी के चलते उनका परिवार कई बार भूखा सोने को मजबूर होता था जिससे वह अत्यधिक शराब पीने लगे थे। लोगों के द्वारा आशंका जताई जा रही है कि साथी शराबियों ने उन्हें ज्यादा शराब पिलाकर बेहोश किया फिर उनकी हत्या करके सबको शव की पहचान छुपाने के लिए जलाने का प्रयास किया। मृतक के भाई छांगुर पटेल ने लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को अज्ञात हत्यारों के खिलाफ तहरीर देकर तत्काल गिरफ्तारी की मांग किया है।लोहता पुलिस का कहना है कि विभिन्न बिंदुओं पर जांच जारी है मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा । भैया लाल पटेल अपने पीछे तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं, दो बेटियों की शादी हो चुकी है जबकि बाकी अभी अविवाहित है।