वाराणसी- अखिलेश के चरखा दाव भाजपाई हैरान-गाजीपुर टुड़े

गाजीपुर- भारतीय राजनीति में अभी तक समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह का चरखा दाव काफी चर्चित था, लेकिन उनके सुपुत्र अखिलेश यादव ने आज अपने पिता का सिखाया दाव वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगा दिया। आज से पूर्व समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्याम लाल यादव के परिवार की महिला शालिनी यादव को वाराणसी लोकसभा से गठबंधन का प्रत्याशी बनाया था।लेकिन अचानक अपने उस फैसले को बदलते हुए सेना से निष्कासित तेज बहादुर यादव को गठबंधन का लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर दिया। अखिलेश के चरखा गांव से मोदी समर्थकों को काफी हैरानी और परेशानी हुई है ।वैसे शालिनी यादव अपना नामांकन वापस नहीं लेगी लेकिन किसी परिस्थिति में सेना के जवान तेज बहादुर यादव का नामांकन यदि अवैध साबित होगा शालिनी यादव गठबंधन की प्रत्याशी हो जाएंगी।