वाराणसी- जवाहर जयशवाल के साम्राज्य पर मंडराया खतरा
वाराणसी- लिकर किंग के नाम से मसहूर जवाहर जयशवाल के आर्थिक साम्राज्य पर खतरा मंडराता दिख रहा है। कल पडरौना के एस०डी०एम०अजय नारायण सिह के नेतृत्व मे तहसीलदार पडरौना, सी०पडरौना ,थानध्यक्ष पडरौना वाराणसी के होटल रमांडा पंहुचे और जवाहर जयशवाल के चल अचल संपत्ति के कुर्की का आदेश चस्पा किया। मामला पडरौना स्थित जे०एस०वी०शुगर मिल्स के बकाया का है। पडरौना स्थित जे०एस०वी० शुगर मिल्स मे जवाहर जयशवाल, प्रार्थना जयशवाल, गौरव जयशवाल और अमित जयशवाल निदेशक है। पडरौना स्थित जे०एस०वी०शुगर मिल्स पर उत्तर प्रदेश सरकार का 46.92 करोड़ बकाया है । इस बकाया वसूली के लिए उपजिलाधिकारी पडरौना ने आर०सी० जारी कर रखा है। इसी वकाया की वसूली हेतू अधिकारी गण ने नोटिस चस्पा किया है। जवाहर जयशवाल वाराणसी के एक चर्चित व्यवसायी है और कई अन्य मामलों मे जेल भी जा चूके है।