वाराणसी-तेज रफ्तार ने ली मासूम की जान

वाराणसी-आज दिनांक 15 नवंबर 2022 को दोपहर 2:00 बजे बेला से आ रही तेज रफ्तार हुंडई कार ने गोपपुर ग्राम के हरिजन बस्ती के पुत्तुल नरेश पुत्र कन्हैया राम की दो पुत्री चांदनी (12) और प्रीति (15) जो साइकिल से जा रही थी उनको जोरदार टक्कर मारते हुए जाकर नीम के पेड़ में टकरा गई चांदनी की मौके पर ही मौत हो गई और प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गई उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया सूचना पाते ही चंदापुर चौकी प्रभारी विपिन पांडे चोलापुर थाना अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा पुलिस बल के साथ उपस्थित हुए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया था समझा-बुझाकर के चक्का जाम को खत्म कराया ग्रामीणों ने बताया की चोलापुर थाना अंतर्गत गड़सरा ग्राम के चंद्रशेखर कुमार की गाड़ी थी शराब पीकर अवधेश कुमार गाड़ी चला रहा था गाड़ी बेला की तरफ से आ रही थी और पहड़िया की तरफ जा रही थी तेज रफतार के कारण गाड़ी कंट्रोल से बाहर हो गई और साइकिल से जा रही दोनों बच्चियों को रौंदते हुए जाकर नीम के पेड़ में टकरा गई ड्राइवर को और उसके साथी को चोलापुर पुलिस अपने साथ ले गई उसके ऊपर उचित कार्यवाही करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया।
देवेंद्र पांडे की रिपोर्ट