वाराणसी-मथुरा जीआरपी ने वाराणसी के सारनाथ थानाक्षेत्र से नकली नोट छापने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त के पास से हाईटेक मशीन के साथ ही साथ डुप्लीकेट सिक्योरिटी थ्रेड (धागा) भी बरामद किया है। फिलहाल इस बड़े खुलासे के बाद एनआईए, आईबी, के अलावा यूपी एटीएस ने भी जांच शुरू कर दी है। वहीं पकडे गए अभियुक्त के अनुसार डेढ़ करोड़ के घाटे (लास) के बाद उसने यह धंधा शुरू किया था।
उत्तर प्रदेश जीआरपी ने नकली नोट छापने और सप्लाई करने के बड़े नेक्सेस का भांडाफोड़ किया है। मथुरा जीआरपी ने वाराणसी में छापेमारी कर नोट की छपाई करने वाले रौनक उर्फ़ मुकेश उर्फ़ टीपू को वाराणसी के सारनाथ थानाक्षेत्र के श्रीनगर कालोनी से गिरफ्तार किया है। एसपी जीआरपी मोहम्मद मुश्ताक के अनुसार मथुरा जंक्शन पर जीआरपी ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर निवासी कलीमुल्ला काजी, कोटा निवासी तकीम और बिहार निवासी धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया है। इनके पास से डेढ़ लाख रुपए के नकली नोट मिले। जीअरपी ने जब इनसे पूछताछ की तो पता चला कि यह तो सिर्फ मोहरे हैं। इनका काम तो सिर्फ नोटों की सप्लाई करना होता है। मास्टरमाइंड वाराणसी का रहने वाला रौनक है। उसने वहीं पर प्रिंटिंग प्रेस लगा रखी है और नकली नोट छापता है।
उन्होंने बताया कि यह जानकारी होते ही मथुरा जीआरपी वाराणसी पहुंची। यहां स्थनीय पुलिस से संपर्क किया। यहां सारनाथ क्षेत्र में श्रीनगर कॉलोनी से एक नकली नोट छापते समय रौनक उर्फ मुकेश उर्फ टीपू को गिरफ्तार किया। रौनक नकली नोट छापने और उनके बांटने का काम करता था। रौनक के पास से नोट छापने की हाईटेक मशीन और सिक्योरिटी थ्रेड (धागा) बरामद हुआ है। वह चीन की एक कंपनी अलीबाबा.कॉम के जरिए भारत में सिक्योरिटी थ्रेड मंगाता था। इसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में बैठे गिरोह के सदस्य इस सिक्योरिटी थ्रेड के जरिए नकली नोट छापते हैं।
रौनक से पूछताछ में बताया कि उसने नोट छापने की मशीन तेलंगाना और पंजाब से मंगाई थी। यह काफी हाईटेक है। इस गिरोह का नेटवर्क यूपी के अलावा राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में फैला है। इस गिरोह के सभी मेंम्बर्स की अलग-अलग जिम्मेदारी है। कोई सदस्य चीन से सिक्योरिटी थ्रेड मंगाता है, कोई मशीन, कोई नोट छापता है तो कोई उन नकली नोटों को खपाने का काम करता है।पुलिस ने रौनक के पास से 500-500 रुपए के 21 नकली नोट बने, 4 अर्ध-निर्मित नोट, सिक्योरिटी थ्रेड का रोल, कंप्यूटर, हाई क्लास प्रिंटर, बड़ी फोटो स्टेट मशीन, लेमिनेशन मशीन,पंचिंग मशीन बड़ी, पेपर कटर, 8 फ्रेम स्लाइडर, 10 लकड़ी के फ्रेम के अलावा जाली नोट छापने के लिए प्रयोग में आने वाली स्याही, पाउडर, स्क्रीन प्रिंटिंग, वाटर मार्क आदि बरामद किया है।
