वाराणसी-नहीं रहे बिरहा सम्राट हिरा लाल यादव

वाराणसी-भोजपुरी की लोकप्रिय विधा बिरहा गायकी में अपना एक अलग ही मुकाम रखने वाले बिरहा लोकगीत गायक तथा अनेक पुरस्कारों से सम्मानित हीरालाल यादव का आज हुकूलगंज वाराणसी स्थित आवास पर आज प्रातकाल 10 बजे निधन हो गया। हीरालाल यादव का जन्म वाराणसी के हरहुआ ब्लाक के बेलवरिया गांव में सन 1936 में हुआ था। अपने लोकगीत गायकी से उन्हें भिखारी ठाकुर सम्मान , रविंद्र नाथ टैगोर सम्मान तथा इसी वर्ष उन्हें भारत के राष्ट्रपति ने पद्मश्री सम्मान से भी सम्मानित किया था। सन 1962 से आकाशवाणी के द्वारा भोजपुरी के श्रोताओं के दिलों पर राज करने वाले हीरालाल यादव का जन्म एक सामान्य परिवार में हुआ था ।बचपन में शौकिया गाते थे लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपनी गायकी से भोजपुरी समाज में एक अच्छी खासी पैठ बना लिया था।