वाराणसी-नेशनल मीडिया हेल्पलाइन संगठन के गाजीपुर जिलाध्यक्ष व पूर्वांचल प्रेस के मुख्य संपादक राजीव कुमार पांडेय तथा उनके पिता सेवानिवृत्त उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर छोटेलाल पांडेय के काशी प्रथम आगमन पर नेशनल मीडिया हेल्पलाइन के पदाधिकारियों ने सिगरा स्थित गुलाब बाग उद्यान में सोमवार को गर्मजोशी के साथ बुके व माल्यार्पण सहित अंग वस्त्र प्रदान कर किया भव्य स्वागत।गुलाब बाग उद्यान में जिलाध्यक्ष गाजीपुर राजीव कुमार पांडेय के साथ नेशनल मीडिया हेल्पलाइन के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में संगठन विस्तार को लेकर विचार विमर्श किया तथा पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार, शोषण, हमले, पुलिसिया उत्पीड़न सहित अन्य मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए आगामी सप्ताह में नेशनल मीडिया हेल्पलाइन संगठन द्वारा कार्यरत सभी जनपदों में पत्रकार सुरक्षा कानून बिल पास कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की निर्णय ली गई। वही संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसके श्रीवास्तव विकास ने कहा कि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून बिल पास हुआ है उसी तर्ज पर भारत के हर राज्य जिलों में पत्रकार सुरक्षा बिल पास होनी चाहिए।जिससे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आईना कलम के सिपाही खुलकर पत्रकारिता कर सके। पत्रकार का कार्य होता है कि हर एक वर्ग को आइना दिखाना गलत कार्यों को उजागर कर जनता की बात सरकार तक सरकार की बात जनता तक पहुंचाने का कार्य हम सभी पत्रकार करते हैं। सच्चाई दिखाने पर हम सभी उत्पीड़न शोषण अत्याचार के शिकार होते हैं। हम सभी को अब एक मंच एक परिवार में रहकर चुनौतियों का सामना करना है। वही जिलाध्यक्ष गाजीपुर राजीव कुमार पांडेय ने कहा कि संगठन जो जिम्मेदारी हमें दी है उसका मैं पालन पूरे निष्ठा व ईमानदारी के साथ करते हुए संगठन को विकास के मार्ग पर अग्रसर करने का भरसक प्रयास करूंगा।सभी के उम्मीदों पर खरा उतरने का भी कार्य करूंगा।गाजीपुर ही नहीं आसपास के सभी जिलों में हमारे द्वारा जल्द ही लगभग 500 पत्रकारों की टीम खड़ी कर दी जाएगी जो नेशनल मीडिया हेल्पलाइन परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा।इस अवसर पर नेशनल मीडिया हेल्पलाइन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस के श्रीवास्तव विकास,राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार कनौजिया,प्रदेश उपाध्यक्ष जयचंद,महासचिव गौतम राय,प्रदेश सचिव पंकज उपाध्याय,बोर्ड ऑफ मेंबर सुनील कुमार उपाध्याय,जिला उपाध्यक्ष वाराणसी राहुल सिंह,जिला संरक्षक वाराणसी हरिशचंद्र पटेल,जिला प्रभारी वाराणसी धीरज पांडेय,जिला महासचिव वाराणसी राजेश्वर शर्मा,रामजी पटेल,मनीष गिरि,विजय दुबे,विवेक यादव,हर्ष राय,राज यादव सहित दर्जनों पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
