वाराणसी-रोहनिया थाना क्षेत्र के लठियां स्थित यश विहार कॉलोनी में इंजीनियर के परिवार को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर डकैतों ने सात लाख से ऊपर की लूट की घटना को अंजाम दिया। डकैतों ने डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक मकान में आतंकित करके परिवार के साथ मारपीट और लूटपाट किया। डकैतों के आतंक से इंजीनियर परिवार काफी डर और सदमे में है।परिवार की महिला अनिता का आरोप है कि पुलिस को पूरी घटना बताने के बाद भी उन्होंने अपने मन से तहरीर लिखवाई हैं। राजीव रंजन कुमार गुजरात में इंजीनियर है और लठियां स्थित यश विहार कॉलोनी में घर बना कर रहते हैं। जहां उनकी पत्नी अनीता सिंह पुत्र शौर्य तथा मां अवध राज देवी रहती है। अनीता ने बताया कि भोर मे लगभग 3:00 बजे के आसपास किचन के रास्ते खिड़की की जाली काटकर डकैत घर के किचन में घुस गए।उसके बाद 6 से 7 की संख्या में बेडरूम में आ गए ।डकैतों ने अनीता और उनके बेटे शौर्य का हाथ पर बांधने के बाद चाकू दिखाकर अलमारी की चाबी ले लिया। बेटे शौर्य ने जब डकैतों का विरोध किया तो उसकी डंडे से पिटाई करने के बाद बदमाश उसे जान से मारने की धमकी देने लगे।इसके बाद अलमारी और बेड के दराज में रखे सोने और चांदी के गहने जिसमें 3 सोने की चेन,एक हार,एक मंगलसूत्र, 12 जोड़ी पायल ,अंगूठी,टप्स आदि गहने उठा ले गये।लूटे गये गहनों की कीमत लगभग 7 लाख रूपये से ज्यादा है।अनीता ने बताया कि जाते-जाते डकैत उसके परिजनों का मोबाइल भी उठा ले गए ताकि वो लोग पुलिस को फोन न कर सकें।डकैतों के जाने के बाद किसी तरह से हाथ पैर खोल कर हम लोग बाहर आए और पड़ोसी की मोबाइल से पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस चौकी अखरी व रोहनिया की पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली। थाना प्रभारी रोहनिया परशुराम त्रिपाठी ने कहा कि घटना डकैती की नहीं चोरी की है। भुक्तभोगी ने चोरी की तहरीर दी है जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं लेकिन सब बंद पडे है ।कॉलोनी में लगे कैमरे में मास्क लगाए बदमाश दिख रहे हैं।
