वाराणसी-लव,सेक्स,धोखा के बाद मर्डर

वाराणसी- होटल के कमरे में हुई छात्रा अंजलि की हत्या का खुलासा सोमवार को वाराणसी पुलिस ने कर दिया। वारदात के पीछे लव, सेक्स अौर धोखा वाली फिल्मी कहानी सामने आई है। अंजलि की हत्या उसके ही प्रेमी ने सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वह शादी करने का दबाव बना रही थी। दोनों के बीच करीब दो साल से प्यार था। दोनों पहले भी होटल के एक ही कमरे में कई बार रह चुके थे। पुलिस ने उसके प्रेमी अमीष तिवारी को लहरतारा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अमीष तिवारी देवरिया जिले के खुखुंदु थाना के भलुआ गांव का निवासी है। अंजलि पांडेय भी बगल के गांव अतरौला की निवासी थी। अंजलि के पिता विदेश में नौकरी करते हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल होने के बाद वह अपनी मां और दो छोटे भाइयों के साथ बनारस आकर अस्सी क्षेत्र में रहने लगी, वहीं पास के एक स्कूल में उसका एडमिशन था। देवरिया में रहने के दौरान ही अंजलि अौर अमीष में प्रेम संबंध हो गए थे। दोनों हमेशा फोन पर बातें करते रहते थे। पहले भी होटल में मिल चुके थे।
घटना वाले दिन बुद्धवार को अंजलि की माँ अपने गांव देवरिया गयी थी। अंजली अपने दोनों भाईयों से यह कह निकली की वह अपने दोस्त से मिलने जा रही है। होटल पंहुचने पर उसने अमीष से जल्द से जल्द शादी करने का दबाव डाला। इस पर उसने अंजली का गला दबा कर मार डाला और उसका मोबाइल सहित सारा सामान लेकर फरार हो गया। पुलिस ने हत्या की गुथ्थी सुलझाने के लिए मृतिका का काल डिटेल्स निकाला उसके बाद अमीष तिवारी पर सर्विलांस की मदद से नजर रखना शुरू किया।कल सिगरा थाना प्रभारी ने अभियुक्त को लहरतारा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।