वाराणसी-शादी से पहले ही युवक ने मौत को गले लगाया
वाराणसी- इंग्लिशिया लाइन स्थित अंकित गेस्ट हाउस में बुधवार की दोपहर एक युवक ने गले मे फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। बृहस्पतिवार को युवक का तिलक था। कमरे में बरामद सुसाइड नोट में युवक ने लिखा है कि मै कभी शादी नहीं करना चाहता लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं है। तिलक से 1 दिन पहले बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार युवक की 2 दिसंबर को शादी थी।युवक गाजीपुर के भांवरकोल थाना क्षेत्र के मनिया मिर्जाबाद निवासी कुलंजय राय आयु 28 वर्ष बुधवार को बनारस आया और कैंट के पास इंग्लिशिया लाइन स्थित अंकित गेस्ट हाउस ठहरा।गेस्ट हाउस के मैनेजर द्वारा वाराणसी आने का मकसद पुछने उसने बताया कि वह काशी भ्रमण पर आया है।बुधवार को दिन में भ्रमण कर रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो गया।बृहस्पतिवार दोपहर में सफाई के लिए कर्मचारी ने जब दरवाजा खटखटाया तो कोई उत्तर नहीं मिला। होटल के सफाई कर्मचारी ने मैनेजर वीर प्रताप सिंह को यह जानकारी दी।मैनेजर ने जब कमरे के रोशनदान से अंदर झांका तो देखा युवक पंखे की कुंडली में से लटका हुआ था।इसकी सूचना मैनेजर ने सिगरा थाने की पुलिस को दी।मौके पर एसीपी चेतगंज शिवा सिंह, स्पेक्टर राजू सिंह और फॉरेंसिक टीम पहुंची और छानबीन की। दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।इस संबंध में स्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पाकर परिजन भी गाजीपुर से वाराणसी पहुंच गए। कुलंजन के कमरे में से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ।सुसाइड नोट में कुलंजय ने लिखा है कि ” मैं बिना किसी दबाव के यह पत्र लिख रहा हूं मुझ पर यह कार्य करने का किसी ने दबाव नहीं बनाया। मैं कभी शादी नहीं करना चाहता था आप लोग मुझे इस बंधन से बांधना चाहते थे आप लोगों से मैं क्षमा मांगता हूं, मैं होटल मालिक को पूरा पैसा दे चुका हूं आपसे निवेदन है कि मेरे चले जाने के बाद उक्त मोबाइल नंबर पर यह सूचना दे दें “