वाराणसी-सांसद अतुल राय बरी

446

वाराणसी-नैनी सेंट्रल जेल में बंद बसपा सांसद अतुल राय को एक और मुकदमे में राहत मिली है। घोसी से सांसद अतुल राय को करीब 11 साल पहले दर्ज मुकदमे में राहत मिली है। वाराणसी की एमपी एमएलए कोर्ट ने सांसद अतुल राय को इस मामले में दोषमुक्त करते हुए बरी कर दिया है। इस केस में सांसद अतुल राय के साथ 22 अन्य आरोपियों को भी अदालत ने बरी कर दिया है। ये मामला पुलिस टीम पर हमले के मामले से जुड़ा हुआ था।
बता दें कि साल 2011 में पुलिस टीम पर हमले का आरोप सांसद अतुल राय समेत 22 अन्य पर लगा था। कैंट थाने का ये मामला था, जिसमें तत्कालीन कैंट थानाप्रभारी सुनील वर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में कुछ असलहों के साथ जिंदा कारतूस और छह खोखे बरामद हुए थे। सांसद अतुल राय के अधिवक्ता अनुज यादव ने बताया कि अदालत ने विचारण के बाद सांसद अतुल राय समेत 22 अन्य को दोषमुक्त कर दिया है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries