वाराणसी- आदमपुर और जैतपुरा क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। गांजा पीने के लिए लूट की नियत से दोनों की हत्या की गई थी। इस मामले में जैतपुरा थाने की पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वही चौथा आरोपी अभी फरार है।काशी जोन के उप पुलिस उपायुक्त रामसेवक गौतम ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बीते 20 नवंबर की सुबह गोलगड्डा स्थित माल गोदाम में सारनाथ के रघुनाथपुर निवासी जग्गन यादव की लाश मिली थी। उसी दिन नेशनल इंटर कॉलेज के पास एक दूसरे व्यक्ति की भी लाश मिली थी।
डीसीपी ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए गठित पुलिस टीम को जलालीपुरा के सोनू उर्फ मोहम्मद रफत ,शैलपुत्री मुहल्ला सैफू उर्फ सोबू ,शैलपुत्री निवासी मोहम्मद रियाज उर्फ लंबू सहित एक नाबालिग युवक का घटना में शामिल होने का सुराग मिला था। पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की गई।पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपितों ने बताया कि दूध और गांजा पीने के लिए पैसा चाह रहा था। इस पर चारों ने गोलगड्डा पर लूट की योजना बनाई।चारो ने पहले पल्लेदार जग्गन यादव का शिकार किया। उससे लूटपाट की इसके बाद दूसरे व्यक्ति को नेशनल इंटर कॉलेज के पास मारपीट कर 200 रू० लूट लिया इसके बाद दोनों की हत्या कर दी। इसमें से एक मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है।
