वाह रे ! उ०प्र०शासन , आरोप लगाने वाला ही पुलिस की गिरफ्त में

लखनऊ -सीएम योगी के प्रमुख सचिव शशि प्रकाश गोयल पर भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाने वाले व्यापारी के खिलाफ भाजपा ने केस दर्ज कराया है। एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार ने बताया कि भाजपा की शिकायत पर हजरतगंज पुलिस ने व्यापारी अभिषेक गुप्ता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। आपको बता दे कि, भाजपा ने व्यापारी की शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय के प्रभारी भारत दीक्षित ने शिकायत करते हुए कहा, व्यापारी अभिषेक गुप्ता बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और संगठन का नाम लेकर अधिकारियों पर दबाव बना रहा है। अभिषेक बीजेपी की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहा है। वहीं, सीएम योगी ने प्रमुख सचिव राजीव कुमार से पूरे मामले की तथ्यात्मक स्थिति जानने के लिए आदेश दिए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय में भ्रष्ट्राचार का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा खुद गवर्नर राम नाईक ने एक लेटर लिखकर किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को चिट्ठी लिखी है। इस लेटर में लिखा है कि प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री) शशि प्रकाश गोयल पर लगे धन उगाही के आरोपों की जांच कराई जाए। यह पहली बार हुआ है जब योगी सरकार में भ्रष्टाचार के सीधे आरोप मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव पर लगे हैं। ये लेटर गवर्नर द्वारा 30 अप्रैल, 2018 को लिखा गया था। मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद व्यापारी ने इस लेटर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। गवर्नर ने एक व्यवसायी के पत्र का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव पर लगाए गए उगाही के आरोप को गंभीरता को उठाया है। हरदोई के संडीला तहसील के व्यापारी अभिषेक गुप्ता ने राज्यपाल को पत्र लिख कर प्रमुख सचिव शशि प्रकाश गोयल पर 25 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया था। गुप्ता का कहना है कि उन्हें एस्सार आयल का पेट्रोल पंप आवंटित हुआ है जिसे लगाने में चिन्हित जमीन के सामने सड़क की चौड़ाई आड़े आ रही है। व्यवसायी ने प्रदेश सरकार से सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने की मांग की थी। गुप्ता का आरोप है कि सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए भूमि उपलब्ध कराए जाने के मामले में प्रमुख सचिव शशि प्रकाश गोयल 25 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। व्यवसायी द्वारा रुपये नहीं देने पर उसके प्रत्यावेदन पर फैसला नहीं लिया जा रहा है। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को व्यवसायी अभिषेक गुप्ता का पत्र भेजते हुए उक्त प्रकरण पर उचित कारवाई करने को कहा है।