वाह रे पी०डब्लू०डी० काम अधूरा और भुगतान पुरा

गाजीपुर – विभागीय कर्मियों और ठेकेदारों की मिली भगत के चलते एक तरफ जहां शासन का दावा पूरी तरह से फ्लाप होता जा रहा है वहीं आमजनों का इसका लाभ मिलना तो दूर आए दिन मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। इससे क्षेत्र के लोगों में इनके प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। देखा जाए तो गड्ढा मुक्त व लेपन कार्य के तहत तिवारीपुर मोड़ से तहसील मुख्यालय होते दुबिहा मोड़ तक जाने वाली सड़क पर करीब दो माह पूर्व मरम्मत कार्य शुरू हुआ। मरम्मत का कार्य परसा बैंक के पास से लेकर करीमुद्दीनपुर उपकेंद्र तक तो करा दिया गया लेकिन यहां से कबीरपुर तक और सलेमपुर नवापुरा मोड़ बाइपास मार्ग मोड़ से लेकर परसा बैंक तक मरम्मत नहीं कराया गया। आज भी लोगों को इस मार्ग के गड्ढों से ही होकर आवागमन करना पड़ रहा है। बाराचवर ब्लाक के लठ्ठूडीह-दुबिहां मार्ग को पांच माह पूर्व गड्ढा मुक्त करने का कार्य शुरू किया गया लेकिन काफी गड्ढा होने से उस पर लेपन का कार्य शुरू कराया गया जबकि इस मार्ग पर पड़ने वाले बखरियाडीह से दुबिहां तक लेपन का कार्य पूर्ण नहीं किया गया। लट्ठूडीह से दुबिहां मोड़ से काम शुरू करके पहराजपुर तक बंद कर दिया गया। अब तक पहराजपुर से दुबिहां तक करीब दो किलोमीटर सड़क गड्ढा युक्त है। इसको लेकर लोगों में विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए गड्ढा मुक्ति और लेपन के कार्य की जांच कराने की मांग की है

Leave a Reply