वाह संगीता वाह ! तुसी ग्रेट हो

गाजीपुर- 21 अक्टूबर 2017 को करंडा क्षेत्र में सक्रिय दुर्दांत अपराधी राजू यादव व उसके सहयोगियों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता और दैनिक जागरण के क्षेत्रीय संवाददाता राजेश मिश्रा की हत्या प्रातः 8:00 बजे , उस समय किया जब वह अपनी दुकान पर बैठे थे । पत्रकार राजेश मिश्रा की हत्या के बाद सत्ताधारी दल में हडकंप मच गया। स्वर्गीय पत्रकार राजेश मिश्रा के परिवार वालों को सांत्वना देने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे, एमएलसी विशाल सिंह चंचल ,डॉक्टर संगीता बलवंत आदि लोग पहुंचे थे.। पत्रकार का कसूर सिर्फ इतना था उसने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन, शराब तस्करी, पशु तस्करी का का जमकर विरोध किया था । उसी के बदलेमें पत्रकार की हत्या कर दी गई। पत्रकार के शोक संतप्त परिवार को एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने अपने व्यक्तिगत कोष से दो लाख की आर्थिक सहायता दिया था । इसके पश्चात अभी कुछ दिन पूर्व डॉक्टर संगीता बलवंत ने 125000 रू० का आर्थिक सहयोग शासन से दिलवाया था। एक बार फिर डॉक्टर संगीता बलवंत के प्रयास से पीड़ित परिवार को ₹10 लाख का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष से कल जिलाधिकारी गाजीपुर व सदर विधायक संगीता बलवंत ने स्वर्गीय पत्रकार राजेश मिश्रा की माता शारदा देबी को सौंपा।