विजय माल्या का बाप ,गाजीपुर का लाल

image

महुआ चैनल के प्रमोटर प्रवोध कुमार तिवारी उर्फ पी०के०तिवारी मुलत: गाजीपुर जनपद के युवराज पुर के निवासी हैं। 1700 करोण का घोटाला इन्हो ने कैसे किया ,इसे जानने से पहले कुछ पुरानी बातों से आप को अवगत कराना बेहद जरूरी हैं। युवराजपुर निवासी भागवत तिवारी के दो पुत्र प्रवोध कुमार तिवारी  एवं विजय कुमार तिवारी थे। आज से करीब 35 शाल पहले इन्हो ने बैक से कर्ज ले कर नंन्दगंज मे पी०वी०के० नाम की शराब फैक्टरी डाला और जैसा कि बडे-बडे उद्योगपतियों के घोटाला करने का तरीका हैं , इन्हो ने भी शराब फैक्टरी को डिफाल्टर घोषित करा दिया  । पी०के०तिवारी की दुशरी पारी की शुरुआत दिल्ली से होती हैं, दिल्ली प्रवास के दौरान पी०के०तिवारी इण्डिया टीवी के मालिक रजत शर्मा के अति करीबी हो गये। इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के दाव-पेंच औऱ प्रभाव से परीचित हो ने के बाद इन्हो ने महुआ टीवी को प्रमोट किया। इस के बाद नोयडा फिल्म सीटी मे अलग-अलग टीवी चैनल लांच करने के नाम पर पाँच फर्जी कंम्पनीया बनाया और 14 राष्ट्रीयकृत बैंकों को रू०1700 करोड का चूना लगाए । ईडी ,सीबीआई और आयकर बिभाग की जाँच जारी हैं ।

Leave a Reply