वित्तविहीनों शिक्षकों ने मानदेय के लिए किया भिक्षाटन

गाजीपुर- मानदेय की मांग को लेकर मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे वित्तविहीन शिक्षकों का धरना सभी केंद्रों पर शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान उन्होंने मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों से भिक्षा मांगा और उनके ऊपर सदभावनात्मक प्रभाव डालने की कोशिश की। राजकीय सिटी इंटर कालेज के धरने में मंडल अध्यक्ष सूर्यनाथ यादव ने कहा कि सभी वित्तविहीन स्कूलों के प्रधानाचार्य अपने यहां से कम से कम दो शिक्षकों को धरने में अवश्य भेजें। जब तक प्रदेश नेतृत्व का कोई सकारात्मक आदेश नहीं आ जाता तब तक एक भी वित्तविहीन शिक्षक मूल्यांकन कार्य में भाग न लें। अगर कोई वित्तविहीन शिक्षक मूल्यांकन करता है तो उसे धोखेबाज माना जाएगा। एमएएच इंटर कालेज के धरने में सीताराम ¨सह यादव ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षक किसी भी दशा में मूल्यांकन कार्य में सहयोग न करें। धरने को राजन ¨सह, सुदामा यादव, कालिका यादव, मुजूर, संग्राम यादव, शैलेष कुमार, राजेंद्र पांडेय, रामजन्म यादव, अजीमुल हक, विनयशंकर पांडेय व भोला राय आदि ने भी संबोधित किया

Leave a Reply