विद्युत की शार्ट-सर्किट से कई विगहा की फसल राख
गाजीपुर-जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रविवार को विद्युत शार्ट-सर्किट से निकली चिंगारी से खेत में पककर तैयार 9 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
बिरनो थाना क्षेत्र के सिहावारी गांव में विद्युत तार की शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से किसान चौथी यादव की एक बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। दुशरी तरफ बहरियाबाद थाना क्षेत्र के बबुरा गांव और अहियाई गांव की सीमा पर मौजूद गेहूं के खेत में हाइटेंशन तार से निकली चिंगारी से आग लग गई। आग की घटना में अहियाई गांव निवासी शिवबचन राजभर, नंदू और बबुरा गांव निवासी रामजी राम एवं नंदलाल राम के खेत के ऊपर से बहरियाबाद से झोटना जा रहे 33 हजार वोल्ट विद्युत तार में देर शाम आंधी आने से शार्ट सर्किट होने से खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। इस घटना में सात बीघे गेहूं की आग जलकर राख हो गई। चकफरीद गांव निवासी कमलेश मौर्य के एक बीघे गेहूं के खेत में विद्युत शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लग गई। करंडा संवाददाता के अनुसार बड़सरा गांव स्थित मुर्गी फार्म के टिनशेड पर रखे सरपत में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया गया।