विद्युत से झूलसे बीडीसी सदस्य की मृत्यु पर हंगामा

गाजीपुर- करंट की जद में आने से झुलसे भांवरकोल के रेवसड़ा गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य केशर यादव (65) की सोमवार की सुबह वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। उनकी मौत के बाद परिवार के लोग शव लेकर सीधे करीमुद्दीनपुर थाना पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिए। वे बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। हालांकि मामला भांवरकोल का होने के कारण पुलिस ने उन्हें समझाबुझा कर शांत कराए। तब जाकर परिवार के लोग शव पुलिस को सुपुर्द किए।

चार अप्रैल को केशर यादव काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक से रुपये निकालकर पैदल ही घर जा रहे थे। लौवाडीह गांव के दक्षिण स्थित खेत में विद्युत तार काफी नींचे लटका था। तार से स्पर्श होने के बाद वे बुरी तरह झुलस गए। जानकारी होने पर परिवार के लोग पहुंचे और उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी में कई दिनों तक उपचार हुआ लेकिन वे दम तोड़ दिए। थाने पर पहुंचे लोगों को दूसरे थाने के मामला होने की जानकारी देने के साथ ही बताया गया कि यह बिजली विभाग की जिम्मेदारी है। मौत से पीड़ित परिवार में रोना-पिटना मचा रहा।

Leave a Reply