विधायक के प्रयास सदर विधानसभा को नलकूपों की सौगात

गाजीपुर- सदर विधानसभा के किसानों के लिए खुशखबरी है , सिंचाई व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए विधायक डा. संगीता बलवंत के प्रयास से जिले को 27 नलकूप मिलें है। सिंचाई मंत्री धरमपाल सिंह के आदेश की जानकारी मंगलवार को नलकूप खंड दितीय के अधिशासी अभियंता अमित सिंह ने विधायक के आवास पर दी। अधिशासी अभियंता ने सिंचाई मंत्री धरमपाल सिंह द्वारा जारी सिंचाई विभाग की जानकारी की पूरा विवरण किट विधायक को सौंपा। इस संदर्भ में विधायक ने बताया कि हमने मंत्री जी को सिंचाई संबंधित समस्याओं से अवगत कराया था। जिसके क्रम में मंत्री जी ने जनपद को 27 नलकूप की स्वीकृति प्रदान की है। विधायक ने बताया कि किसानहित में हर संभव योगी सरकार कार्य कर रही है। हमारे सरकार का यह प्रसास है कि किसान भाईयों को हर सुविधाएं मिलें जिससे उनका सर्वांगीण विकास

Leave a Reply