विधायक के भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच कल
गाजीपुर – विकास खंण्ड मुहम्मदाबाद के ग्राम करमचंदपुर गांव निवासी त्रिवेणी राम के खिलाफ उनके ग्राम प्रधानी के कार्यकाल के दौरान हुए कथित तौर पर 56 लाख के घोटाले की जांच कल यानि रविवार को परियोजना अधिकारी विजय प्रताप वर्मा, डीआरडीए के एई, आर.ई.एस. के जेई करेंगे। इस दौरान कोई हंगामा न हो इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात रहेगी।
वर्तमान विधायक त्रिवेणी राम मुहम्मदाबाद विकास खंड के करमचंदपुर गांव के प्रधान रह चुके हैं। उनके विरुद्ध ग्राम सभा में बिना काम कराए ही लाखों रुपये गबन कर लिए जाने का आरोप है। इसके लिए कई बार टीम गठित कर जांच शुरू हुई पर किसी न किसी वजह से यह जांच विवाद में रहा। कहा जाता रहा है कि इसी जांच को लेकर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और तत्कालीन जिलाधिकारी संजय खत्री के बीच ठन गई थी। न्याय न मिलता देख शिकायतकर्ता राजीव रंजन सिह ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी को दो माह में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। इसी क्रम में प्रशासन ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की। जांच टीम रविवार को त्रिवेणी राम के गांव पुलिस बल के साथ पहुंचेगी और जांच करेगी। इस पर क्षेत्रीय लोगों से लेकर राजनीतिक लोग नजर गड़ाए हुए हैं। इसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में है। इसको लेकर जनपद का सियासी पारा चढ़ गया है। चट्टी चौराहों पर जांच टीम के आने की चर्चा हो रही है।