विमली की हत्या का रहस्य सुलझा, पति और ससुर गिरफ्तार

गाजीपुर – आखिर पुलिस ने विमली देवी की मौत की गुत्थी सुलझाजाते हुए हत्यारोपी उसके पति और ससुर को गिरफ्तारी कर लिया है । विमली देवी की लाश सोमवार की सुबह रसूलपुर कंधवारा के पास बेसो नदी में मिली थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर भागने की फिराक में लगे मृतका के पति कल्लू और उसके पिता मन्नू बिन्द को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने बताया कि विमली देवी और उसके पति कल्लू बिंद का आर्थिक तंगी के चलते आए दिन झगड़ा हुआ करता था। इसी क्रम में रविवार की देर शाम दोनों में काफी विवाद हो गया, इसके बाद कल्लू बिंद ने कुल्हाड़ी से वार कर विमली की हत्या कर दी। हत्या के बाद कल्लू बिंद उसके पिता मन्नू बिंद उसकी लाश चारपाई पर रख कर ले जाकर बेसो नदी में फेंक दिया।