वीएड की प्रवेश परीक्षा 11 को , एडमिट कार्ड आज से आँनलाइन

उत्तर प्रदेश में बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. एनके खरे ने बताया कि जल्द ही पर्यवेक्षकों की बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाएंगे। प्रवेश परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए फूलप्रूफ इंतजाम किये गए हैं। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड बीएड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा। बुधवार को इसकी टेस्टिंग कर तैयारी को परखने का काम किया गया। इस बार बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में इस बार 2.34 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, पिछले वर्ष बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 4.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था