वीपीएड संघर्ष मोर्चा 27 को लखनऊ मे करेगा प्रदर्शन

गाजीपुर- उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने अपने शासन काल मे उच्च प्रथमिक विद्यालयों मे खेलकूद को बढावा देने के लिए 32022 वीपीएड योग्यता प्राप्त बेरोजगारों की आँनलाइन भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ किया था। चयनित अभ्यर्थियों को 7000/ रुपया मासिक मानदेय मिलता। कुल 150000 वीपीएड बेरोजगारों ने आँनलाइन आवेदन किया था। आवेदन के पश्चात प्रथम कांउसिल की तिथि 4 अप्रैल 2017 भी निर्धारित थी। अचानक शासन मे बैठे उच्चधिकारियों ने समिक्षा का बहाना बनाकर सारी प्रक्रिया को रोक दिया। एक वर्ष व्यतीत हो गये लेकिन अभी तक गैरजिम्मेदार अधिकारीयों की समीक्षा पुरी नहीं हुई। अपने चयन को लेकर वीपीएड बेरोजगारों ने हाईकोर्ट मे जब रिट याचिका दाखिल किया तो कोर्ट ने उत्तर प्रदेश, सरकार को इनकी चयन प्रक्रिया चार सप्ताह मे शुरू करने का निर्देश दिया था। चार सप्ताह ब्यतीत होने के बाद भी चयन प्रक्रिया प्रारंभ नहीं करने पर वीपीएड बेरोजगारों ने हाईकोर्ट मे पुन: अवमानना याचिका दाखिल किया। अवमानना याचिका दाखिल करने के बाद सरकार ने फिर चयन प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतू फिर समय लिया। अपनी चयन प्रक्रिया बार-बार रोके जाने से नाराज वीपीएड बेरोजगार 27 मार्च को लखनऊ मे प्रदर्शन का निर्णय लिया है।गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित शिव मन्दिर पर आज वीपीएड बेरोजगारों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे जिलाध्यक्ष राजेश्वर गोस्वामी और उपाध्यक्ष हरिकेष यादव के साथ सैकडो वीपीएड बेरोजगार उपस्थित थे।