शम्स माडल स्कूल मुर्की खुर्द मे , खेल प्रतियोगिता सम्पन्न

गाजीपुर – ( सारा जावेद की कलम से) – अली अहमद एजुकेशनल एवं वेलफेयर सोसाइटी मुरकी खुर्द द्वारा संचालित, शम्स मॉडल स्कूल के प्रांगण में स्वर्गीय लखीचंद समृति क्रीडा प्रतियोगिता वर्ष 2018 का आयोजन चमन ऋषि समाधि स्थल बरनपुर के योगी वीर बाबा में किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद डॉ ज्ञान प्रकाश यादव ने कहा कि” जीवन में सफलता और असफलता तो लगा ही रहता है , इससे किसी को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है । यदि सफलता चाहिए तो संकल्प लेकर नियमित अपने काम पर लगे रहना चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि शाहजहां ने कहा कि खेल और पढ़ाई जीवन का मुख्य अंग है ।उक्त अवसर पर मैनेजर इम्तियाज़ खान, साजिदा खातून, आस मोहम्मद, मोहम्मद साबिर, कैलाश, साबुद्दीन ,बिहारी, जय राम, हरि नारायण, प्रधान पप्पू खान ,आदि हजारों लोग उपस्थित थे । समारोह की अध्यक्षता श्रीमती लालती देवी ,कार्यक्रम का संचालन शेषनारायण राय एवं अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य राजदा खातून ने किया।