शम-ए-गौसिया मेडिकल कालेज के प्रबन्धक के खिलाफ एफआईआर

गाजीपुर- सहेंडी स्थिति शम-ए- गौसिया माइनॉरिटी यूनानी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के प्रबंधन के खिलाफ प्रवेश के दौरान मेडिकल कॉलेज में प्रवेश फीस , हॉस्टल खर्च के साथ अन्य खर्च मिलाकर ₹5लाख से अधिक की राशि रामकोला के वार्ड नंबर 9 निवासी तैयब अली से पुत्र सुहेल रजा का प्रवेश लेने के नाम पर ले लिया ।सुहेल रजा कालेज के हास्टल मे रह कर पढने लगा । कुछ दिनो बाद सुहेल को पता चला की जिस सत्र मे उसने प्रवेश लिया है उस सत्र 2016-17 के लिए मेडिकल कालेज को मान्यता ही नहीं है। सुहेल ने इन सभी बातों से अपने पिता तैयब अली को अवगत कराया। इन सारी बातों से अवगत होने के बाद तैयब अली ने अपने पुत्र के एडमिशन व अन्य खर्च के नाम पर लिए गये रु 5 लाख कालेज प्रबंधन से मांगने लगे। तैयब अली के तगादे से परेशान प्रबंधन ने तैयब अली को जान से मारने की धमकी देने लगा। तैयब अली के लिखित तहरीर पर रामकोला थाने मे धोखाधड़ी व जान मारने की धमकी देने के आरोप मे शम-ए-गौसिया माइनारिटी यूनानी मेडिकल कालेज एन्ड अस्पताल , सहेंडी गाजीपुर के प्रबंधन के खिलाफ एफ०आई०आर० दर्ज हो चूकी है।