शराब तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़

वाराणसी-क्राइम ब्रांच व सारनाथ पुलिस ने शनिवार को अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए सारनाथ के रंगील दास पोखरा के पास से पुलिस ने 8.50 लाख कीमत की 83 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास .32 बोर की एक पिस्टल, दो कारतूस, कार और चार मोबाइल बरामद किया। एसएसपी आरके भारद्वाज ने पुलिस लाइन में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्करों में बड़ागांव के भोपतपुर निवासी कुशाग्र पाण्डेय, चौबेपुर के गौरा निवासी शिव प्रकाश, बक्सर बिहार के गोपालडेरा निवासी सोनू यादव, सारनाथ के बुधनपुरवां निवासी रवि रंजन पाण्डेय शामिल हैं। वहीं गिरोह के दो तस्कर चोलापुर के राजापुर निवासी बृजेश मिश्रा और चौबेपुर के कमौली निवासी शिव कुमार गुप्ता फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है। गिरफ्तार तस्करों पर सारनाथ व रोहनिया थाने में कई केस भी दर्ज है।
एसएसपी ने बताया कि तस्कर मध्यप्रदेश से शराब लाकर इलाहाबाद के हंडिया में अनलोड करते थे। यहां से मांग के अनुसार पिकअप या कार से शराब की सप्लाई बिहार में की जाती थी। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि जो शराब पकड़ी गई है वह बिहार के भभुआ ले जायी जा रही थी। पकड़ी गई शराब बाम्बे मार्का की है। एसएसपी ने बताया कि तस्करी के गिरोह के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए एक टीम मध्य प्रदेश तो दूसरी इलाहाबाद में जाएगी। गिरफ्तारी करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह, एसआई राकेश सिंह, इंस्पेक्टर सारनाथ अखिलेश कुमार मिश्रा, एसआई शान्तनु सिंह, संतोष कुमार यादव समेत कई लोग शामिल है।